
Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, आज आए 20 हज़ार से ज्यादा केस, केजरीवाल सरकार ने इन अस्पतालों में बढ़ाए बेड
ABP News
Delhi Corona Update: बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में करीब 8 महीने बाद पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक पहुंच गया है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोविड-19 से 407 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी.
आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं. लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं.
