
Delhi Corona Blast: अब संसद भवन में कोरोना का कहर, 400 से ज्यादा कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी हुए संक्रमित
ABP News
Corona Blast: दिल्ली स्थित संसद भवन (Parliament) में अब कोरोना विस्फोट हुआ है. पूरी दिल्ली में कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए.
Corona Omicron Threat: कोरोना का कहर अब दिल्ली स्थित संसद भवन (Parliament) तक पहुंच गया है. जानकारी मिली है कि संसद भवन में 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
वहीं दिल्ली में शनिवार को कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. इससे पहले 5 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 20,960 मामले आए थे. नए मामलों ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 5,26,979 तक बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में कोविड से 7 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 25,143 हो गई है.
