Delhi Airport: 31 अक्टूबर से फिर शुरू होगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, इंडिगो और स्पाइस जेट की उड़ानों के लिए है निर्धारित
ABP News
Delhi Airport: कोरोना काल के चलते दिल्ली एयरपोर्ट T1 और T2 से ऑपरेशन बंद करना पड़ा था लेकिन कोरोना के प्रभाव को कम होता देख दिल्ली एयरपोर्ट T3 को 25 मई और टर्मिनल T2 को 22 जुलाई से खोला जा चुका है.
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कोरोना काल के चलते बंद हुए टर्मिनल टी-1 को 18 महीनों के लंबे समय के बाद दोबारा खोला जा रहा है. 31 अक्टूबर 2021 को पहली उड़ान मुंबई के लिए शुरू की जाएगी. पहली उड़ान रात 01.05 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
कोरोना काल के चलते दिल्ली एयरपोर्ट T1 और T2 से ऑपरेशन बंद करना पड़ा था लेकिन कोरोना के प्रभाव को कम होता देख दिल्ली एयरपोर्ट T3 को 25 मई और टर्मिनल T2 को 22 जुलाई से खोला जा चुका है. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट से सिर्फ 85% फ्लाइट ऑपरेशन हो रहा है. कोरोना के प्रभाव के बाद T1 को 18 महीने के बाद 31 अक्टूबर 2021 को खोला जा रहा है. जिससे डोमेस्टिक ऑपरेशन को 100 फीसदी तक दिल्ली से ऑपरेट किया जा सके.