
Delhi में Weekend Curfew हटाने और बाज़ारों को पूरी तरह खोलने के फैसले पर LG ने लगाई रोक, AAP ने उठाए सवाल
ABP News
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू हटाने और बाज़ारों को पूरी तरह खोलने के फ़ैसले पर LG ने रोक लगा दी है. जिसे लेकर AAP ने LG पर सवाल उठाते हुए उन्हें BJP का नुमाइंदा बताया है.
Delhi Weekend Curfew: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केजरीवाल सरकार की सिफारिशों के बावजूद बीजेपी के उपराज्यपाल ने वीकेंड कर्फ्यू और बाज़ारों में लागू ऑड-ईवन नहीं हटाया है. दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा था कि अब वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन को समाप्त किया जाए. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुये कहा कि उपराज्यपाल बीजेपी की केंद्र सरकार के नुमाइंदे हैं. दिल्ली को उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन चालू रखने के लिए बाध्य किया है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए कहा कि मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने मिलकर बताया कि ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू के कारण पिछले सप्ताह में केवल 2 दिन ही दुकान खुल पाई. क्योंकि वीकेंड कर्फ्यू के कारण सप्ताह 5 दिन ही बचते हैं. ऐसे में 5 में से सिर्फ 2 दिन ही दुकानें खुल पाईं. अगले हफ्ते तीन दिन ही खुल पाएगी. इस वजह से दुकानदारों को घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
