
Delhi में आज Corona ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, 31 मरीजों की हुई मौत
ABP News
दिल्ली (Delhi) में आज कोरोना (Corona) के नए मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज यहां 28,867 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना के नये मामलों ने आज पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है. आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ दिल्ली में कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए हैं. ये दिल्ली में किसी भी एक दिन में आये सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 20 अप्रैल को 28,395 केस आये थे. इसके साथ ही अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी 94,160 हो गयी है जो कि करीब साढ़े 8 महीने में सबसे ज़्यादा है. इससे पहले 1 मई को ये संख्या 96,747 थी.
इन नये मामलों के साथ ही कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गयी है. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुयी मौत के आंकड़ों पर भी नज़र डालें तो पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो ये संख्या 128 हो जाती है. ये ज़रूर है कि कल के मुक़ाबले आज मौत के आंकड़े कम आये हैं, कल 40 लोगों की मौत के मामले सामने आये थे.
