
Delhi: बेरोजगारी और गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सुसाइड करने वाला था युवक, पुलिस ने दो घंटे में ऐसे बचाई जान
ABP News
Delhi News: साइबर सेल के डीसीपी अनेश रॉय का कहना है कि युवक पिछले कुछ समय से बेरोजगार चल रहा है और कुछ समय पहले ही उसका अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 10 सितंबर वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे पर 27 साल के एक युवक को सुसाइड करने से रोका और उसकी जान बचा ली. असल में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को ये जानकारी आयरलैंड स्थित फेसबुक के कार्यालय से दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई और फिर तीन थानों की मदद से पुलिस ने मात्र 2 घंटे के अंदर उस युवक को खोज निकाला. उसकी काउंसलिंग करने के बाद उसे काफी हद तक सामान्य कर दिया गया है. साइबर सेल के डीसीपी अनेश रॉय का कहना है कि युवक पिछले कुछ समय से बेरोजगार चल रहा है और कुछ समय पहले ही उसका अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था. इसलिए वह डिप्रेशन में था. दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर फेसबुक ने 27 साल के युवक को संदिग्ध हालात में ट्रेस किया था. फेसबुक के आयरलैंड स्थित कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को उस युवक की हरकत ऐसी लगी, जैसे वह सुसाइड कर सकता है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को इसकी जानकारी दी गई. युवक का फेसबुक आईडी, मोबाइल नंबर आदि पुलिस को उपलब्ध करवाया गया.More Related News
