
Delhi: दिल्ली के स्कूलों को उम्मीद- ऑफलाइन हो सकती हैं 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं, कोरोना में कमी का इंतजार
ABP News
दिल्ली के स्कूलों का कहना है कि अगर कोविड की स्थिति में सुधार होता है तो वे 9वीं से 12 तक की कक्षाओं की परीक्षाएं ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन कराना चाहेंगे.
Delhi: महामारी की वजह से लगातार स्कूलों के बंद रहने की वजह से स्कूल प्रशासन ने कहा है कि वे जूनियर कक्षाओं के छात्रों का ऑनलाइन मूल्यांकन करेंगे. हालांकि मार्च तक सीनियर कक्षाओं (9-12) के छात्रों के लिए व्यक्तिगत परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद की जा रही है.
वहीं दिल्ली के कई स्कूलों का कहना है कि अगर कोविड के मामलों में गिरावट आने के चलते प्रतिबंध हटा लिये जाते हैं तो वे फरवरी-मार्च तक 9वीं से 11वीं कक्षा के लिए धीरे-धीरे फिर से स्कूल खोल सकते हैं.
More Related News
