
Delayed Housing Projects: सालों से डिलिवरी की राह देख लोगों को मिलेगी घर की चाबी, रियल एस्टेट फंड से हर साल 12,000 फ्लैट किया जाएगा तैयार
ABP News
Real Estate Projects: एसबीआईकैप वेंचर्स ने कहा है कि अगले तीन साल में स्थगित परियोजनाओं के सालाना 12,000 फ्लैट पूरा कर उसे होमबायर को आवंटित करने का लक्ष्य बनाया है.
Real Estate Delayed Projects: लंबे समय से अपने आशियाने के बनने की राह देख रहे लोगों के लिए राहत की खबर है जो डिलिवरी में देरी से परेशान है. ऐसे 12,000 फलैट्स को अगले 3 सालों में पूरा कर होमबायर को सौंप दिया जाएगा. रियल्टी क्षेत्र के लिए 25,000 करोड़ रुपये के सरकार-समर्थित सहायता फंड का प्रबंधन करने वाली एसबीआईकैप वेंचर्स ने कहा है कि अगले तीन साल में स्थगित परियोजनाओं के सालाना 12,000 फ्लैट पूरा कर उसे होमबायर को आवंटित करने का लक्ष्य बनाया है.
एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड के मुख्य निवेश अधिकारी इरफान ए काजी ने ये ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस निवेश कोष के तहत अगले तीन वर्षों में हर साल 12,000 फ्लैट का निर्माण पूरा कर खरीदारों को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है.
