
Deepika Padukone Birthday: इस नाम से दीपिका पादुकोण ने फोन में सेव कर रखा है पति Ranveer Singh का नंबर, जानकर चौंक जाएंगे
ABP News
Happy Birthday Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की लव लाइफ के बारे में हर कोई जानता है. ये कपल एक-दूसरे से हमेशा प्यार इजहार करता हुआ नजर आता है.
Deepika Padukone and Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज यानी 5 जनवरी को 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट (Deepika Padukone 36th Birthday) कर रही हैं. ऐसे में फैंस उनसे जुड़े नए अपडेट्स को जानने के लिए काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं. ये तो हर कोई जानता है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone And Ranveer Singh) के बीच कितना प्यार है. समय-समय पर ये कपल एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को जब भी मौका मिला है वो मौके पर चौका लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. ऑफस्क्रीन इनकी जोड़ी जितनी खूबसूरत है, ऑनस्क्रीन भी उतनी ही शानदार लगती है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone Movie) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है.
इस लिस्ट में बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani), गोलियों की रासलीला रामलीला (RamLeela), पद्मावत (Padmaavat) जैसी कई फिल्में शामिल हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) जब भी अलग-अलग फिल्म की शूटिंग के लिए जाते हैं तो लगातार एक दूसरे से फोन पर बात करते रहते हैं. इससे जुड़ी एक मजेदार बात सामने आई है और वो ये है कि आखिर दीपिका (Deepika) ने अपने पति रणवीर (Ranveer) का नाम फोन में किस नाम से सेव कर रखा है. बता दें दीपिका (Deepika) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम फोन में हैंडसम (Handsome) से सेव कर रखा है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh Call) जब भी कॉल करते हैं तो दीपिका के फोन (Deepika Phone) में हैडसम लिखा हुआ शो करता है.
