
Debit/credit users: बड़ी खबर! नया डेबिट/क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले करें ये काम, जरूरी अपडेट आया सामने
Zee News
Debit/credit users new update: नया डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिया है? तो सबसे पहले बैंक के मोबाइल/नेट-बैंकिंग एप्लिकेशन पर जाकर या अपने बैंक में जाकर 'कार्ड कंट्रोल' ऑप्शन को एक्टिव करें. कार्ड कंट्रोल एक्टिव किए बिना, डेबिट या क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन या ऑनलाइन काम नहीं करेगा.
Debit/credit users new update: बैंक में जब खाता खुलता है तो डेबिट कार्ड (Debit Card) मिलता है. साथ ही आज लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) भी बहुत बनवा रहे हैं. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि नया कार्ड कुछ रेस्ट्रिक्शन्स के साथ आता है. इसका मतलब यह है कि आप संबंधित डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन लेनदेन तक तक नहीं कर सकते, जब तक कि आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या शाखा में जाकर 'कार्ड कंट्रोल' ऑप्शन को एक्टिव नहीं करते.
More Related News
