DDA 2019 Housing Scheme: फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत, 30 सितंबर तक बढ़ाई गई भुगतान की तारीख
ABP News
डीडीए ने फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए भुगतान की आखरी तारीख 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इसमें कुछ शर्तें शामिल होंगी.
नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने फ्लैट खरीदारों को राहत देते हुए भुगतान की आखरी तारीख को बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, समय सीमा को कुछ शर्तों के साथ बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. आवास योजना 2019 के आवंटियों से मांग की गई राशि जमा करने की आखरी तारीख 11 नवंबर, 2020 से 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. साथ ही इसे 10 प्रतिशत ब्याज के साथ 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया है. डीडीए ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है.More Related News
