
Data, Streaming Benefits के साथ Airtel, Jio, BSNL के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, जानें डिटेल
Zee News
जानिए 1000 रुपये के अंदर आने वाले Airtel, Jio, BSNL, Excitel के खास प्लान्स के बारे में, जिसमें आपको डेटा के साथ कई स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
नई दिल्ली: इंटरनेट सर्विस प्रावाइडर्स एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और बीएसएनएल (BSNL) कई ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plan) ऑफर करते हैं. इन कंपनियों के कुछ प्लान्स 399 रुपये से शुरू होते हैं. वहीं प्लान्स की कीमत बढ़ने के साथ ही इसके साथ मिलने वाले पर बेनिफिट्स भी बढ़ जाते हैं. जानिए 1000 रुपये के अंदर आने वाले एयरटेल, जियो, बीएसएनल, Excitel के खास प्लान्स के बारे में- Airtel XStream Airtel XStream का ये ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल ऑफर करता है. इसमें 200 एमबीपीएस हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान में स्ट्रीमिंग ऐप Zee5, Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Airtel XStream का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसमें विंक म्यूजिक का एक्सेस भी आपको मिलेगा.More Related News
