Dark Spots on face: दाग-धब्बे मिटाने में अदरक कैसे करता है मदद, जानें यहां
Zee News
चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान क्यों होना, जब आपके घर में अदरक मौजूद है. जानें दाग-धब्बे मिटाने के लिए अदरक का इस्तेमाल कैसे करें.
चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे चिंता का कारण हो सकते हैं. क्योंकि यह आपके चेहरे की सुंदरता और आकर्षण को कम कर देते हैं. लेकिन हमारी रसोई में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो त्वचा की कई समस्याएं दूर करती हैं. दाग-धब्बे मिटाने (remove dark spots) के लिए अदरक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अदरक के एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लामेटरी गुण प्राकृतिक रूप से दाग-धब्बों को हल्का करने (dark spots removal) में मदद करते हैं. अदरक और एलोवेरा दाग-धब्बे मिटाने के लिए 1 चम्मच अदरक का रस और थोड़े एलोवेरा जेल के साथ कुछ बूंद शहद मिलाएं. सभी चीजों से मिलकर बने पेस्ट को दाग-धब्बों पर लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें.More Related News