
Dabangg Reloaded Riyadh: Salman Khan के टीम में Katrina Kaif की जगह Shilpa Shetty, रिहर्सल में देखिए जबरदस्त लटके झटके
ABP News
Dabangg Reloaded Riyadh: बात दबंग टूर की करें तो सोशल मीडिया पर इस टूर से जुड़े कई वीडियो आपको देखने को मिलेंगे, ऐसा ही एक वीडियो शिल्पा शेट्टी के डांस रिहर्सल का भी शेयर किया गया है.
Dabangg Reloaded Riyadh: एक तरफ जहां बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी हॉट टॉपिक बना हुआ है, तो वही सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) रियाद (Riyadh) में अपनी टीम के साथ दबंग टूर पर निकलें हैं.
सलमान कई साल से अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के नाम से स्टेज शो करते रहे हैं. इस साल उनका शो 10 दिसंबर को रियाद में होना है. सलमान के करीबी सूत्र बताते हैं कि जैसे ही कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तारीख पक्की हुई, सलमान ने इस शो को हरी झंडी दे दी थी.
More Related News
