
Cyber Crime Case: राज कुंद्रा ने दायर की एंटी सिपेट्री बेल एप्लिकेशन, शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराया था बयान
ABP News
शिल्पा शेट्टी के पति और बड़े बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने साइबर क्राइम मामले में सेशन कोर्ट में एंटी सिपेट्री बेल एप्लिकेशन दायर कर दी है. ये मामला पॉर्नोग्राफी से जुड़ा था.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा शुक्रवार 11 जून को ने सेशन कोर्ट में एंटी सिपेट्री बेल एप्लिकेशन दायर की है. महाराष्ट्र सायबर सेल ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है जिसपर वेब सीरीज़ में अश्लीलता का इस्तेमाल किया जाता है. सायबर पुलिस ने इस मामले में पिछले साल आईपीसी की धारा 292, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की धारा 67, 67A और इंडिसेंट रेप्रिसेंटशन ऑफ वुमन (प्रोहिबिशन) नियम 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया था. महाराष्ट्र सायबर ने पिछले साल कई लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमे से कुछ के लिंक कुंद्रा के साथ होने की बात सामने आई थी.More Related News
