
Cyber Crime: साइबर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, हर थाने में बनेगी साइबर डेस्क...आपको करना होगा ये काम
ABP News
Cyber Desk: साइबर डेस्क (Cyber Desk) बनने से साइबर क्राइम के शिकार लोगों को साइबर सेल (Cyber Cell) से थाना-चौकी के बीच भटकना नहीं होगा और वो अपने नजदीकी थाने में ही साइबर डेस्क पर शिकायत कर सकेंगे.
UP Cyber Crime News: साइबर क्राइम (Cyber Crime) की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए अब सभी थानों में साइबर डेस्क (Cyber Desk) बनाई जाएगी. डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goel) ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. साइबर डेस्क बनने से साइबर क्राइम के शिकार लोगों को साइबर सेल से थाना-चौकी के बीच भटकना नहीं होगा और वो अपने नजदीकी थाने में ही साइबर डेस्क पर शिकायत कर सकेंगे. साइबर डेस्क को सीधे संबंधित रेंज के साइबर थाने से भी जोड़ा जाएगा. साइबर अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) तत्काल कार्रवाई करेगी इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसेगी. प्रदेश के हर जिले में होगा एक साइबर थानाफिलहाल, प्रदेश के सभी रेंज मुख्यालय पर 18 साइबर थाने हैं. हालांकि, दूरदराज के लोग इन थानों में शिकायत लेकर नहीं पहुंच पाते जिससे उनकी रकम वापस दिलाने का समय निकल जाता है. साइबर क्राइम का शिकार व्यक्ति जितनी जल्दी पुलिस को सूचना देगा, उतनी जल्दी और बेहतर कार्रवाई की जा सकेगी. इसी व्यवस्था से साइबर क्राइम को बढ़ने से रोका जा सकता है. यही वजह है कि हर जिले में कम से कम एक साइबर थाना बनाने की व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जहां साइबर क्राइम के शिकार लोग अपनी सूचनाएं और शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.More Related News
