
CSK vs MI: ऐसी हो सकती है चेन्नई और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
ABP News
Chennai vs Mumbai: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
Chennai vs Mumbai Match Preview: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
भले ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में पांच बार खिताब पर कब्जा किया है, लेकिन इस सीज़न में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई ने इस सीज़न के सात मैचों में पांच मैच जीते हैं, जबकि मुंबई की टीम सात मैचों में चार मैच ही जीत सकी है.
