
Creta, Seltos को टक्कर देगी Skoda Kushaq, जल्द होगी लॉन्च, देखिए कीमत और फीचर्स
Zee News
Skoda kushaq SUV: अगर आप एक शानदार SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ऑटो कंपनी स्कोडा (Skoda) एक बेहद जल्द ही Skoda kushaq नाम से एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि Volkswagen ग्रुप की ‘India 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत डेवलप ये पहली कार है.
मुंबई: Skoda kushaq SUV: अगर आप एक शानदार SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ऑटो कंपनी स्कोडा (Skoda) एक बेहद जल्द ही Skoda kushaq नाम से एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि Volkswagen ग्रुप की ‘India 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत डेवलप ये पहली कार है. Skoda kushaq SUV को इससे पहले विजन इन कॉन्सेप्ट के तौर पर Auto Expo 2020 में दिखाया गया था. ये भी पढ़ें-More Related News
