Credit Card लेना कितना है फायदेमंद? जानिए जरूरी बातें
ABP News
देश में करोड़ों लोग हर दिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इससे आप एक निश्चित सीमा तक शॉपिंग के अलावा अन्य जगहों पर भुगतान कर सकते हैं.
Credit Card: क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों और अन्य फाइनेंसियल संस्थानों के जरिए जारी किया जाने वाला कार्ड होता है, जिसके जरिए आप एक निश्चित सीमा तक शॉपिंग या अन्य बिलों का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. आपको यह पैसा निश्चित समय के अंदर वापस करना होता है. आसान भाषा में यह भी कह सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड से आपको उधार मिलता है. देश में तमाम बैंक और वित्तीय कंपनियां इस कार्ड की सुविधा प्रदान करती हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए. कैसे मिलता है क्रेडिट कार्ड?तमाम बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान आपको एक प्री-अप्रूव्ड अमाउंट के साथ क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं. इसके लिए आपको अपने कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं. आप अपनी बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसे हासिल करना आसान होता है.More Related News