
Covishield लगवाने वालों को नहीं मिल रहा EU का ग्रीन पास, Adar Poonawala ने कहा- जल्द निकालेंगे हल
ABP News
कोविशील्ड लगवाने वाले लोगों को यूरोपीय संघ के देश अपने यहां आने की इजाजत नहीं देंगे. इसपर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड का टीका ही लगाया है. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, कोविशील्ड लगवाने वाले लोगों को यूरोपीय संघ के देश अपने यहां आने की इजाजत नहीं देंगे. इसपर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अदार पूनावाला ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मुझे एहसास है कि बहुत से भारतीय, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन ली है उन्हें यूरोपीय संघ की यात्रा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं मैंने इसे उच्चतम स्तर पर उठाया है और उम्मीद है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा."More Related News
