
Covid-19 Vaccine: निडिल फ्री कोविड वैक्सीन जल्द आने की संभावना, जानिए इसके फायदे और भविष्य
ABP News
Needle-Free Covid Vaccine: शोधकर्ताओं ने यह पाया कि चूहों का एक उप-समूह, जिन्हें टीके की केवल एक खुराक दी गई थी वो बिल्कुल भी बीमार नहीं हुआ.
Needle-Free Covid Vaccine: कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया भर में जंग अभी जारी है. वैज्ञानिक भी इस प्रयास में लगे हैं कि और बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से कैसे इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह के प्रयोग भी जारी हैं. इस बीच शोधकर्ताओं ने निडिल फ्री वैक्सीन बनाने का दावा किया है. कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से ही शोधकर्ता जीवन रक्षक दवाओं को दर्द रहित बनाने को लेकर काम कर रहे थे. शोधकर्ताओं का कहना है कि जल्द ही सुई मुक्त कोविड वैक्सीन पैच आ रहा है. ये एक ऐसा अपडेट है जो दवा के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है. साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित अध्ययन ने आशाजनक परिणाम दिखाए हैं. क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के एक वायरोलॉजिस्ट और पेपर के सह-लेखक डेविड मुलर, ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी टीम ने एक वर्ग सेंटीमीटर मापने वाले पैच का इस्तेमाल किया, जो काफी ही सूक्ष्म थे, इतना छोटा कि आप वास्तव में उन्हें नहीं देख सकते.
सूई मुक्त कोविड वैक्सीन के फायदे
