
Covid-19 Vaccination: रोजाना 85 लाख वैक्सीन लगे तो देश की वयस्क आबादी को कवर करने में कितना समय लगेगा, जानें
ABP News
देश में 21 जून को 85 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यह एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का आकंड़ा है. इस आंकड़े को आधार मानकर गणना की जाए तो देश की पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण में कितना समय लगेगा. आईए आपको इसके बारे में बताते हैं.
नई दिल्लीः देश में 21 जून को 85 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. यह 5 अप्रैल को लगाए गए सर्वाधिक 43 लाख वैक्सीन से लगभग दोगुना है. इस नए रिकॉर्ड के साथ ही भारत के जल्द ही रोजाना एक करोड़ वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के करीब पहुंचने की उम्मीद की जा रही है है. केंद्र सरकार ने अगस्त में हर दिन एक करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है. ऐसे में सवाल आता है कि यदि एक दिन में 85 लाख खुराक का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है तो भारत को अपनी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने में कितना समय लेगा? 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु की आबादी 94.02 करोड़ है और बड़ी आबादी अभी भी अशिक्षित है. 20 जून के आंकड़ों के अनुसार, 22.87 करोड़ लोगों को एक डोज और 5.12 करोड़ को दोनों दी गई हैं. इसका अर्थ है कि भारत में 28 करोड़ लोगों को या तो पूर्ण या आंशिक रूप से वैक्सीन डोज मिल चुकी हैं. यानी देश को करीब 66.02 करोड़ लोगों का और टीकाकरण करना है.More Related News
