
Covid-19: Twitter ने भारत की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, इतने करोड़ की दी सहायता
Zee News
देश कोरोना आपदा से जूझ रहा है. ऐसे में हर नागरिक, वैज्ञानिक, प्रशासन, सरकार और कंपनियां अपने स्तर से सहायता देने का प्रयास कर रहे हैं.
नई देश: देश कोरोना आपदा से जूझ रहा है. ऐसे में हर नागरिक, वैज्ञानिक, प्रशासन, सरकार और कंपनियां अपने स्तर से सहायता देने का प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ जहां कंपनियों ने तमाम ऐसी सर्विस शुरू की है जिससे लोगों को कोरोना को मात देने में राहत मिल सके तो दूसरी तरफ कंपनियां आर्थिक सहायता देने में भी पीछे नहीं है. इसी क्रम में ट्विटर ने भारत को 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 110 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. यह सहायता राशि तीन गैर-सरकारी संस्थाओं - CARE, Aid India और Sewa Internationa USA को दी गई है. इनमें से CARE को 1 करोड़ डॉलर, Aid India और Sewa Internation USA को ढाई-ढाई मिलियन डॉलर दिए गए हैं.More Related News
