Covid-19 in Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- पहले से गंभीर बीमारी वाले लोगों की हो रही कोरोना से मौत, बढ़ते मामले को देखकर घबराएं नहीं
ABP News
Delhi Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि ज्यादातर उन लोगों की मौत हो रही है जो पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. वहीं कई कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. दिल्ली में बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से 40 लोगों की जान गई है और मौत का ये आंकड़ा रोज़ाना बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 4 दिनों में ही कोरोना की वजह से दिल्ली में 97 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि राजधानी में बढ़ते मामले को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.
तेजी से बढ़ते मौत के आंकड़ों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन मौतों की हमने जांच की है. ज्यादातर उन लोगों की मौत हो रही है जो पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं यानी कोमार्बिड वाले लोगों की ही मौत हो रही है, कुछ दिन पहले 24 साल के एक लड़के ने सुसाइड किया था. बाद में जब उसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आई तो वो पॉजिटिव निकला, ऐसे में कुछ मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं जिनकी मौत किसी और वजह से होती है लेकिन अगर इस दौरान उसे कोरोना भी हुआ है तो उसे कोरोना के मौत के आंकड़ों में जोड़ लिया जाता है.
