
COVID-19: Co-WIN प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकेंगे 'प्रीकॉशन डोज', रजिस्ट्रेशन शुरू
ABP News
COVID-19 Precaution Dose: फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए COVID-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' के लिए बुकिंग की सुविधा अब Co-WIN प्लेटफॉर्म पर लाइव है.
COVID-19 Precaution Dose: देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस बीच वैक्सीन की अतिरिक्त डोज यानी प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) देने की तैयारी हो गई है. COVID-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' के लिए पंजीकरण अब कोविन (Co-WIN) प्लेटफॉर्म पर लाइव है. Precaution Dose के लिए शनिवार से आवेदन शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील (Vikas Sheel) ने शनिवार को कहा कि स्वास्थ्य सेवा, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए COVID-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' के लिए पंजीकरण अब को-विन प्लेटफॉर्म पर लाइव है.
'प्रीकॉशन डोज' के लिए Co-WIN पर बुकिंग की सुविधा
