
Covid 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कल के मुकाबले आज आए कोरोना के कम केस, संक्रमण दर 27.99 फीसदी पर पहुंची
ABP News
Corona Cases In Delhi: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में इस समय संक्रमण दर 27.99 है.
Corona Cases In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक आने वाले नए मामलों में कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 527 मामलों की पुष्टि हुई है और 24 मरीजों की मौत हो गई. बयान के मुताबिक, संक्रमण दर 27.99 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 44762 नमूनों की जांच की गई. इस समय शहर में 83982 एक्टिव मरीज हैं.
बता दें कि 13 जनवरी को शहर में 28,867 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी. इस तारीख को 98832 नमूनों की जांच की गई थी.
More Related News
