
Covid-19: अरविंद केजरीवाल हुए पॉजिटिव, दिल्ली में आज DDMA की बैठक, और सख्त हो सकते हैं कोरोना प्रतिबंध
ABP News
Arvind Kejriwal Corona Positive: अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.
Delhi CM Corona Positive: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस बेहद तेज गति के साथ फैलता जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने आपको घर के अंदर ही क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को भी कहा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा- 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने आपको घर के अंदर क्वारंटीन कर लिया है. पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवा लें.'
