
COVID-19: अमेजन के कर्मचारी अब बिना Face Masks लगाए कर सकेंगे काम, लेकिन स्टाफ को पहले करना होगा ये काम
ABP News
Amazon On Covid-19: कंपनी ने अपने निर्देश में ये भी कहा है कि कर्मचारी अगर पेड कोविड-19 अवकाश (COVID-19 Paid Leave) चाहते हैं तो उन्हें 18 मार्च तक दोनों टीका लगाने का प्रमाण पत्र देना होगा.
Amazon On Face Masks: दुनियाभर में कोरोना महामारी से दहशत का माहौल बरकरार है. इस बीच दुनिया की अग्रणी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन डॉटकॉम इंक. (Amazon.com Inc) ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. अमेजन कंपनी ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की दोनों खुराक ले चुके स्टाफ को शुक्रवार से बगैर फेस मास्क (Face Masks) के काम करने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निर्देश में ये भी कहा है कि कर्मचारी अगर पेड कोविड-19 अवकाश (COVID-19 Paid Leave) चाहते हैं तो उन्हें 18 मार्च तक दोनों टीका लगाने का प्रमाण पत्र देना होगा.
अमेजन कर्मचारी बिना फेस मास्क के कर सकेंगे काम
