
Covid: लोगों को हमेशा मास्क लगाना पड़ेगा? अमेरिकी साइंटिस्ट एंथोनी फाउची ने कही बड़ी बात
ABP News
Global Health Experts On Covid Pandemic: अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सोमवार को चेताया कि कोविड महामारी जल्द खत्म नहीं होने जा रही और ओमिक्रोन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट नहीं होगा.
Global Health Experts On Covid Pandemic: अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सोमवार को चेताया कि कोविड महामारी जल्द खत्म नहीं होने जा रही और ओमिक्रोन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बहुत कुछ इस घातक वायरस के अगले वेरिएंट के प्रभाव और उसकी संक्रामकता पर निर्भर करेगा.
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सप्ताह भर चलने वाले ऑनलाइन दावोस एजेंडा सम्मेलन के पहले दिन कोविड-19 के हालात पर अपने संबोधन में मशहूर अमेरिकी महामारी विज्ञानी एंथोनी फाउची ने कहा कि 'नए सामान्य' को लेकर पूर्वानुमान लगाना मुश्किल होगा, हालांकि, उन्हें नहीं लगता कि लोगों को हमेशा मास्क पहनना पड़ेगा.
