
COVID:नए केस कम,मौतों ने चिंता बढ़ाई;महाराष्ट्र में 2619 की जान गई
The Quint
COVID-19 India update: 84,332 new corona cases came in 24 hours and 4002 infected people have lost their lives. 24 घंटों में 84,332 नए कोरोना केस आए और 4002 संक्रमितों की जान चली गई है.
देश में कोरोनावायरस संक्रमण(Coronavirus) का ग्राफ अब लगातार गिर रहा है, लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता का सबब बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 84,332 नए कोरोना केस आए और 4002 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 1 लाख 21 हजार 311 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 40,981 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 1 अप्रैल को 81,466 केस दर्ज किए गए थे.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेमहाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा शिखर परमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण की वजह से 2,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जिसने महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के दौरान अब चिंता पैदा कर दी है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि रोजाना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले आंकड़ें एक नए शिखर पर पहुंच गए हैं. राज्य में लगातार दूसरे दिन 11,000 से ज्यादा नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.गुरुवार को घोषित 1,915 मौतों के मुकाबले, राज्य ने अब 2,619 लोगों की मौत (406 नई और 2,213 पहले की मौतों सहित) का खुलासा किया है, जिससे प्रदेश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 106,367 हो गई है.हालांकि, ताजा मामलों की संख्या गुरुवार को 12,207 से गिरकर 11,766 हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमण के मामलों की संख्या 58,87,853 पर पहुंच चुकी है.यहां एक्टिव मामलों की संख्या 160,693 से बढ़कर 161,704 हो गई है. यहां 8,104 मरीज पूरी तरह से ठीक होने पर घर लौट गए. अभी तक यहां कुल 56,16,857 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 95.45 प्रतिशत से घटकर 95.04 प्रतिशत हो गई है.ADVERTISEMENTदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं.ADVERTISEMENT...More Related News
