
Covid का साइडइफेक्ट: महामारी ने बढ़ाया तनाव, US में कपल्स के बीच बढ़े एग्रेशन और हिंसा के मामले
Zee News
पहले कोविड संक्रमण (Covid Infection) और उसके बाद पोस्ट-कोविड कॉम्प्लीकेशंस (Post-Covid Complications) झेलने के बीच इस महामारी का एक और नकारात्मक प्रभाव सामने आया है. इस महामारी के कारण कपल्स को बहुत तनाव (Stress) झेलना पड़ा और उनके बीच आक्रामकता-हिंसा (Physical Aggression and Violence) के मामले बढ़े हैं.
वॉशिंगटन: कोविड महामारी (Covid Pandemic) आने के बाद जिंदगी कई मायनों में बदल गई है. संक्रमण से बचने के लिए हर कदम पर लोगों को जहां कई सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं, वहीं इस महामारी ने मानसिक स्थिति (Mental Situation) पर भी बहुत बुरा असर डाला है. अमेरिका में हुए एक अध्ययन के अनुसार, महामारी के दौरान पूरे देश में कपल्स (Couples) के बीच गुस्से-आक्रामकता की भावना 6 से 8 गुना बढ़ गई. यानी कि जोड़ों में एक-दूसरे को शारीरिक तौर पर चोट पहुंचाना या अपने गुस्से की अभिव्यक्ति चीजें फेंककर-तोड़कर करने की भावना बढ़ी है. इसके पीछे वजह महामारी के कारण उपजा तनाव था. 'साइकोलॉजी ऑफ वायलेंस' जर्नल में प्रकाशित हुए इस अध्ययन में पाया गया कि महामारी शुरू होने से एक साल पहले तक कपल्स के बीच शारीरिक आक्रामकता (Physical Aggression) के तौर पर प्रतिक्रिया देने के सालाना मामले 2 थे, जो लॉकडाउन (Lockdown) के बाद बढ़कर 15 तक पहुंच गए. शारीरिक आक्रामकता से मतलब किसी को धकेलना, मारना, चीजें तोड़ना है. कपल्स के बीच ऐसे रिएक्शन महामारी के बाद तेजी से बढ़े हैं. जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी ने अपने निष्कर्षों में कहा है कि अपने साथी के प्रति ऐसी आक्रामकता भरी प्रतिक्रिया देने के पीछे कारण महामारी के चलते पैदा हुआ तनाव है.More Related News
