
COVER STORY: गोवा के चुनाव में माइनिंग बना बड़ा मुद्दा
BBC
साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यहां खनन पर पाबंदी है. लेकिन चुनाव के मद्देनज़र अब तमाम राजनीतिक दलों की इस पर नज़र है.
कोरोना के इस दौर में अगर सब कुछ ठीक रहा, तो गोवा में जल्द ही विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान होंगे. गोवा में यूं तो दुनियाभर से पर्यटक आते हैं, लेकिन कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से विदेशी पर्यटक नदारद हैं, राज्य की अर्थव्यवस्था संकट में हैं और बेरोज़गारी बढ़ रही है. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव से पहले गोवा में आयरन ओर माइनिंग दोबारा शुरू करने की आवाज़ें उठ रही हैं. माइनिंग, गोवा के लिए राजस्व का एक बड़ा ज़रिया रहा है, लेकिन अवैध खनन के आरोपों के बाद साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यहां खनन पर पाबंदी है. लेकिन चुनाव के मद्देनज़र अब तमाम राजनीतिक दलों की इस पर नज़र है. देखिए गोवा से ज़ुबैर अहमद की ख़ास रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
