
Cough: क्या खांसी एक बीमारी है? जानें खांसी के कारण, लक्षण और इलाज
Zee News
आमतौर पर खांसी का इलाज (Cough treatment) करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन यहां जानें कि कब आपको इसे डॉक्टर को दिखाने की जरूरत होती है।
खांसी (Cough) एक आम समस्या है। आमतौर पर जिंदगी में हमें इसका सामना कई बार करना पड़ता है। मगर कोविड-19 के माहौल में खांसी की समस्या चिंता व डर की स्थिति बना देती है। लेकिन खांसी एक आम बीमारी है, जिसके बारे में जागरुकता होना जरूरी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। खांसी की समस्या क्या है? (What is Cough) खांसी एक रिएक्शन है, जो हमारा शरीर श्वसन मार्ग या फेफड़ों में किसी इंफेक्शन या बाहरी तत्व के आने से देता है। हमारा शरीर फेफड़ों से तेज हवा का धक्का बाहर निकालता है, ताकि श्वसन मार्ग या फेफड़ों में फंसा हुआ कोई कण, सूक्ष्मजीव, रोगाणु आदि मुंह के रास्ते बाहर निकल जाए। किसी आम इंफेक्शन के कारण दो से तीन हफ्ते तक खांसी की समस्या रह सकती है।More Related News
