Coronavirus In UP: सरकार का बड़ा कदम, पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट करा रहे लोगों का मुफ्त में होगा इलाज
ABP News
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को यूपी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. कोरोना मरीजों का पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट मुफ्त में किया जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामला लगातार कम हो रहे हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हुआ है और य बढ़कर 94.7 फीसद हो गई है. लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो रहे हैं लेकिन, इसके बाद भी उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को यूपी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. कोरोना मरीजों का पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट मुफ्त में किया जाएगा. मुफ्त होगा इलाज प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी अगर उन्हें पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है, तो उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार उन लोगों को मुफ्त इलाज देगी जो कोविड से उबर चुके हैं.More Related News