
Coronavirus in UP: लॉकडाउन के दौरान यूपी में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने मरीज
ABP News
यूपी में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले सामने आए हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों और नये मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को कोविड-19 संक्रमण से 278 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके अलावा 21,331 नये मामले सामने आये हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 278 संक्रमितों की मौत हो गयी है और 21,331 नये संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण के प्रारंभ से अब तक कुल 15,742 लोगों की मौत हो गयी है और 15,24,767 लोग संक्रमित हो चुके हैं. प्रसाद ने दावा किया कि संक्रमित होने वालों की अपेक्षा उपचारित होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21,331 नये संक्रमितों के सापेक्ष 29,709 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 12,83,754 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.More Related News
