Coronavirus: दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिड-पीसीआर की सुविधा, 60 मिनट के अंदर मिलेगी रिपोर्ट
ABP News
दिल्ली एयरपोर्ट पर जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर ने रैपिड-पीसीआर टेस्ट की लिए मशीनें लगाई हैं. इस मशीन से जांच कराने के एक घंटे के अंदर ही रिपोर्ट आ जाती है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रैपिड पीसीआर टेस्ट (Rapid PCR )मशीन लगाई गई है. इस मशीन से टेस्ट कराने के बाद इसकी रिपोर्ट 45 से 60 मिनट के अंदर मिल जाएगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR की फैसिलिटी पहले से मौजूद है. इसकी रिपोर्ट आने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. रैपिड मशीन लगाने का उद्येश्य वेटिंग टाइम को कम करना है. टेस्ट की कॉस्ट 5000 रुपये होगी और 45 से 60 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी. 10 अगस्त से दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालितरैपिड पीसीआर मशीन एयरपोर्ट पर 10 अगस्त से काम चालू है. इस फैसिलिटी को एनएबीएल द्वारा मंजूरी मिल चुकी है. जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर Genestrings Diagnostic Centre ने इस मशीन को यहां लगाई है. यही कंपनी एयरपोर्ट पर पहले से आरटी-पीसीआर की फैसिलिटी भी दे रही है. सेंटर की फाउंडर डॉ. गौरी अग्रवाल ने बताया, यूएई के ताजा ट्रेवल गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर फैसिलिटी लगाई गई है.More Related News