Coronavirus: क्या आप पोस्ट कोविड ब्रेन फॉग का शिकार हैं? जानिए इसे कैसे पहचानें और बचाव के उपाय
ABP News
Brain Fog: कोविड-19 से ठीक होने के बाद थकान, बदन दर्द, सिर दर्द और नींद न आना ब्रेन फॉग के साथ हो सकता है. हालांकि, ये परेशानी कुछ दिनों के लिए रहती है या लंबे समय तक, अभी स्पष्ट नहीं है.
Brain Fog: कोविड-19 से उबरने के बाद मरीजों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं लेती. पोस्ट कोविड-19 के कई लक्षण सामने आ चुके हैं, जिसे लॉन्ग कोविड भी कहा जाता है. उनमें से एक बीमारी को मात देने के बाद साफ तौर से सोचने में दिक्कत का होना शमिल है. ऐसा क्यों होता है कि कोरोना से निगेटिव घोषित होने के बाद मरीजों का दिमाग ठीक से काम नहीं करता? डॉक्टरों का कहना है कि दरअसल, बहुत लोगों के शरीर में वायरस का बुरा असर मौजूद रहता है, जिसकी वजह से दिमाग संबंधित ब्रेन फॉग होता है. ब्रेन फॉग की क्या है वजह, लक्षण?More Related News