
Corona Vaccine Booster Shot: क्या है कोरोना वैक्सीन का 'बूस्टर शॉट'? किन लोगों को है इसकी दरकार
ABP News
कोरोना वायरस के वेरिएंट में डेल्टा वेरिएंट को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया गया है. इससे निपटने के लिए बूस्टर डोज की बातें सामने आई हैं. वैक्सीन निर्माता यह मानते हैं कि टीके वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.
नई दिल्ली: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन को सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है. देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है. वहीं कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर कई बातें सामने आ रही है. इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने 27 जुलाई को संसद में बताया कि केंद्र को अभी तक कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर डोज के बारे में कोई सिफारिश नहीं मिली है. सरकार की ओर से यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि भारत को दूसरी पीढ़ी की कोविड-19 वैक्सीन के साथ बूस्टर खुराक अपनाने की आवश्यकता हो सकती है. फिलहाल भारत में कोरोना वैक्सीन की दो डोज एक निश्चित अंतराल पर दी जा रही है लेकिन क्या वैक्सीन की दो खुराक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त हैं? आइए जानते हैं...More Related News
