
Corona Vaccine लगवा चुके हैं तो Pizza पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, रेस्टोरेंट का आधा बिल होगा माफ!
Zee News
अगर आप पिज्जा ऑर्डर करने जा रहे हैं तो आपको 400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, बशर्ते आपने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा ली है.
Corona Vaccine Offers: अगर आप पिज्जा ऑर्डर करने जा रहे हैं तो आपको 400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, बशर्ते आपने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा ली है. पिज्जा चेन Domino’s मोबाइल ऐप से ऑर्डर करने वाले अपने वैक्सीनेटेड कस्टमर्स को डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसके अलावा भी, कपड़ों की शॉपिंग, रेस्टोरेंट में खाना खाने पर भी वैक्सीन लगवा चुके लोगों को कई दूसरी कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. Domino’s अपने #HaathBadhao #VaccineLagao इंडिया कैम्पेन के जरिए 400 रुपये के ऑफर दे रहा है, जिसे 4 ऑर्डर पर हर बार 100-100 रुपये करके हासिल किया जा सकता है. ये डिस्काउंट Domino's ऐप के जरिए ऑर्डर करने पर मिल रहा है. Domino's को इससे ऑनलाइन खरीद में तेजी दिखाई दी है. डोमिनोज के देश के 293 शहरों में 1,360 रेस्टोरेन्ट हैं.More Related News
