
Corona Vaccine का विरोध करने वाले Novak Djokovic खोज रहे हैं कोरोना का इलाज, डेनमार्क की फार्मा कंपनी में किया बड़ा निवेश
ABP News
Novak Djokovic against Vaccine: नोवाक जोकोविच वैक्सीन की बजाय कोरोना के सही इलाज को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने एक फार्मा कंपनी में भी निवेश कर रखा है जो कोरोना का इलाज खोजने में जुटी हुई है.
Novak Djokovic Visa Contoversy: वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को वैक्सीन के खिलाफ अपने रुख के चलते हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होना पड़ा था. वे पिछले साल से ही वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध करते रहे हैं. अब नई खबर यह है कि जोकोविच बिना वैक्सीन के कोरोना का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. उन्होंने डेनमार्क की एक बड़ी फार्मा कंपनी में निवेश कर रखा है. यह फर्म फिलहाल कोरोना का इलाज खोजने में जुटी हुई है.
डेनमार्क की कंपनी क्वांटबायोरेस में जोकोविच की 80 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के सीईओ इवान लोंकेरविच का कहना है कि जोकोविच ने जून 2020 में ही इस कंपनी में निवेश किया था.
