
Corona Vaccine: कब तक तैयार होगी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वैक्सीन? मॉडर्ना ने कही ये बात
ABP News
Corona New Variant Vaccine: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है.
When Will The Vaccine Be Ready For Omicron: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है. यह भी बहस चल रही है कि क्या पहले से मौजूद वैक्सीन ही कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ भी काम करेगी या फिर इसके लिए नई वैक्सीन बनाने की जरूरत है. फार्मा कंपनी मॉडर्ना इंक ने कहा कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्ट्रेन से लड़ने के लिए एक नया टीका आवश्यक होने पर 2022 की शुरुआत तक तैयार हो सकता है. ऐसे में जब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को पुराने डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है और इस बात पर चिंता जताई जा रही है कि संभावित तौर पर कोरोना की मौजूदा वैक्सीन इसके खिलाफ असर न करें, तब मॉडर्ना इंक का यह बयान दुनिया की चिंताओं को थोड़ा विराम देने वाला है कि वह जरूरत पड़ने पर 2022 की शुरुआत में इसके लिए भी वैक्सीन बना सकता है.
लगभग 14 देशों में पहुंचा नया वेरिएंटबता दें कि ओमिक्रोन तेजी से पांव पसार रहा है. अभी तक यह लगभग 14 देशों में पहुंच चुका है. इससे पहले दुनिया कोरोना डेल्टा वेरिएंट से तबाही देख चुकी है. ऐसे में कई देशों ने पहले से ही खुद को अलर्ट करते हुए ओमिक्रोन से बचने के लिए पाबंदियां लागू कर दी हैं. सभी देश खास एहतियात बरत रहे हैं. वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का पहला केस पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला था. दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के मिलने की खबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को दी गयी थी. इसके बाद WHO ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार दिया था.
