
Corona Vaccination: 15-18 साल के बच्चों को आज से लगेगा टीका, अब तक 1% बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया
ABP News
Covid Vaccination: 1 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. जिनका जन्म साल 2007 या इससे पहले हुआ है, वह बच्चे CoWIN पर रजिस्ट्रेशन कर टीका लगवा सकते हैं.
15-18 Age Group Vaccination: आज से बच्चों का वैक्सीनेशन (Children Vaccination) शुरू हो रहा है. देश में 15-18 आयुवर्ग के 8 करोड़ बच्चे हैं, जबकि करीब साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं. CoWIN App पर अबतक 15 से 18 साल के 8 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. मतलब अभी रजिस्ट्रेशन करीब 1 फीसदी लोगों का ही हुआ है. 9वीं और 10वीं में 3.85 करोड़ बच्चे हैं. 11वीं और 12वीं में 2.6 करोड़ बच्चे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाएगी. देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक V टीके दिए जा रहे हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में 159 सेंटर चिन्हित किए गए. दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन ने लिस्ट जारी की है. ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर वही हैं, जहां पहले से ही को-वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे थे. सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स साउथ वेस्ट जिले में हैं. स्कूलों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के लिए खास प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं.
