Corona Policy बेचने से बच रहीं इंश्योरेंस कंपनियां, IRDAI को इस तरह दिया चकमा
Zee News
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा तबाही मचा रही है. ऐसी परिस्थितियों में इंश्योरेंस कंपनियों ने कोरोना कवच पॉलिसी बेचने से इंनकार कर दिया है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है. अब सिर्फ जीरो कमीशन पर इसकी ऑफलाइन सेल चालू है, जिसमें पॉलिसी बेचने के लिए कोई एजेंट दिलचस्प नहीं है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमितों (Corona Patient) के अस्पताल खर्च को कवर करने के लिए बीमा नियामक IRDAI ने पिछले साल एक्सक्लूसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया था, जिसे कोरोना कवच नाम दिया गया. लेकिन बढ़ते क्लेम की वजह से कई इंश्योरेंस कंपनियां (Insurance Companies) इस पॉलिसी को रिनुअल नहीं कर रही हैं. अपनी इसी मनमानी के चलते कंपनियों ने आईआरडीएआई के उस आदेश का भी तोड़ ढूंढ लिया है जिसमें रेगुलेटर ने 30 सितंबर 2021 तक पॉलिसी की बिक्री और रिनुअल जारी रखने का आदेश दिया था. IRDAI की कार्रवाई से बचने के लिए कुई कंपनियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस पॉलिसी की बिक्री बंद कर दी है, और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर 'कोरोना कवच पॉलिसी' बेचने पर अपने एजेंट का कमीशन शून्य यानी जीरो कर दिया है. इस तरह कंपनियों IRDAI का निर्देश तो मान रही हैं, लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन का तरीका बदलने से ग्राहक के लिए कोरोना कवच पॉलिसी खरीदना मुश्किल हो गया है.More Related News