Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ा उछाल, 0.68 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट
ABP News
Covid- 19 in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर ने भारी उछाल दर्ज किया है. यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.68 फीसदी तक पहुंच गई है. राजधानी में यलो अलर्ट जारी किया जा सकता है.
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना एक बार फिर डरा रहा है. पिछले 24 घंटे में आए नए मामले चौंकाने वाले हैं. राजधानी में कोरोना पॉजिटीविटी रेट में बड़ा उछाल देखने को मिला है. यहां संक्रमण दर बढ़कर 0.68 फीसदी हो गई है, जो कि दो जून 2021 के बाद से दिल्ली में अब तक सबसे ज्यादा है. एक दिन में यहां कोविड-19 के 331 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
दर्ज हुए इतने नए केसपिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 331 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक शख्स की इससे जान चली गई है. हालांकि 144 लोग इससे ठीक भी हुए हैं. बता दें कि 9 जून के बाद 24 घंटे में आए अब तक के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. अगर एक्टिव केस की बात करें तो राजधानी में अभी एक्टिव केस की संख्या 1289 है, जो कि पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा है.