Corona Cases Today: कोरोना केस कम लेकिन मौत के डरावने आंकड़े, 24 घंटे में 67 हजार नए मामले, 1188 की गई जान
ABP News
Coronavirus News Updates: दुनियाभर में अबतक 39.80 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.22 करोड़ लोग भारत से हैं.
India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना का कहर अब पहले से कम हो गया है. करीब एक महीने के बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 67,597 नए कोरोना केस आए और 1188 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि एक लाख 14 हजार एक्टिव केस कम हो गए.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से कम है. कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.