
Corona Cases in South Korea: दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण में आई तेजी, लगातार तीसरे दिन सामने आए 7 हजार से ज्यादा मामले
ABP News
Coronavirus in South Korea: दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी देखी गई है. यहां लगातार तीसरे दिन 7 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
Coronavirus in South Korea: दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 7,000 से अधिक दर्ज किये गये, जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से मामलों में सबसे अधिक वृद्धि है.
प्रधानमंत्री किम बू-क्यूम ने एक बैठक के दौरान कहा कि अगर देश जल्द ही वायरस के प्रसार को धीमा करने में विफल रहता है तो देश को ‘‘असाधारण’’ उपाय करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. अधिकारियों ने देशभर के अस्पतालों को कोविड-19 उपचार के लिए संयुक्त रूप से 2,000 और बिस्तरों की व्यवस्था करने संबंधी प्रशासनिक आदेश जारी किए.
More Related News
