
Corona Cases in Gujarat: गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 2,265 नए मामले, Omicron के 154 केस दर्ज
ABP News
Corona Virus: अकेले अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में आधे से ज्यादा केस सामने आए हैं. यानी केवल अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र से 1,290 मामले दर्ज किए गए
Corona Cases In Gujarat: गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के कुल 2,265 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस वायरस के चपेट में आने वालों की संख्या 837,293 हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक अकेले अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में आधे से ज्यादा केस सामने आए हैं. यानी केवल अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र से 1,290 मामले दर्ज किए गए, जो सोमवार को पूरे राज्यों में आए 1,259 मामलों से भी अधिक है. गुजरात में सक्रिय कोविड मामले इस समय 7,881 है.
अहमदाबाद में मंगलवार को सबसे अधिक 1,314 मामले दर्ज किए, इसके बाद सूरत 424, वडोदरा 94, आनंद 70, राजकोट 57, कच्छ 37, गांधीनगर 35, खेड़ा 34, भरूच 26, मोरबी 24, जामनगर 23, भावनगर 22, महेसाणा और पंचमहल 14 (प्रत्येक), जूनागढ़ 12, वलसाड 9, बनासकांठा और साबरकांठा (6 प्रत्येक), अरावली 5, महिसागर और द्वारका (4 प्रत्येक), गिर सोमनाथ, अमरेली और तापी (3 प्रत्येक), दाहोद 2, डांग और सुरेंद्रनगर (1 प्रत्येक).
