
Corona Cases: दिल्ली में 1 दिन के कोविड मामलों में 31 फीसदी की गिरावट, महाराष्ट्र में भी घटे केस
ABP News
Corona Omicron: राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 17 लाख 22 हजार 497 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25 हजार 387 हो गई है.
Coronavirus Crisis: देश में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) में कोरोना केस घटे हैं लेकिन कई राज्यों में वायरस का प्रकोप बढ़ा भी है. दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार के 18,286 मामलों की तुलना में 31 फीसदी कम है. पिछले दिन 28 लोगों की तुलना में चार कम, 24 मौतें हुई.
इस बीच, दिल्ली की संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत है, जो रविवार को 27.87 प्रतिशत से मामूली ज्यादा है. एक्टिव कोविड मामलों में भी 89,819 मामलों से लगभग 6,000 मामलों की गिरावट के साथ 83,982 मामले दर्ज किए गए. कोविड से उबरने की दर 93.65 प्रतिशत है. दिल्ली में एक्टिव कोविड मामलों की दर 4.87 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.47 प्रतिशत है.
