Corona 3rd Wave: क्या आ चुकी है तीसरी लहर? नैनीताल के स्कूल में 82 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव तो पटना के 17 जूनियर डॉक्टरों को हुआ कोरोना
ABP News
नैनीताल के नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो पटना के अस्पताल में 17 जूनियर डॉक्टरों को हुआ कोरोना. क्या आ चुकी है तीसरी लहर?
नए साल के आने के पहले ही कोरोना के आने की आहट हुई थी जो दिन बीतने के साथ-साथ पक्की होती जा रही है. देश के लगभग हर राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पहले किसी-किसी शहर में इक्का-दुक्का ऑम्निक्रॉन के मरीज मिल रहे थे लेकिन अब हर शहर में ऑम्निक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ ही रहा है. यही नहीं लगभग सभी राज्यों ने अपने यहां कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं और ये राज्य फिर से आंशिक बंदी की ओर बढ़ रहे हैं. नाइट कर्फ्यू से लेकर पब्लिक प्लेसेस पर भीड़ इकट्ठा न करने तक सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
हालांकि बहुत प्रयासों के बाद भी कोरोना थमते नहीं दिख रहा. हाल ही में नैनीताल से लेकर पटना तक कोरोना के इतने मामले आए कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है.
