
Corona से जंग में Pakistan और Britain ने बढ़ाया मदद का हाथ, India को Ventilator सहित जरूरी सामान देने को तैयार
Zee News
भारत में कोरोना महामारी से बिगड़ते हाल को देखते हुए ब्रिटेन और पाकिस्तान ने मदद का हाथ बढ़ाया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा है कि कोरोना से जंग में ब्रिटेन भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हमारी तरफ से आवश्यक सामान जल्द ही भारत पहुंचने वाला है.
इस्लामाबाद/लंदन: पाकिस्तान (Pakistan) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत (India) की मदद की पेशकश की है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत को वेंटिलेटर, डिजिटल एक्सरे मशीन और पीपीई किट सहित अन्य जरूरी सामान भेजने के लिए तैयार है. यह पेशकश पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के भारत के प्रति एकजुटता दिखाने संबंधी बयान के बाद आई है. इमरान ने कहा था कि हमें मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती से मिलकर लड़ना होगा. वहीं, ब्रिटेन (Britain) भी भारत की मदद को आगे आया है. उसने आवश्यक चिकित्सा उपकरण मुहैया कराने की बात कही है. We stand side by side with India in the shared fight against COVID-19. Vital medical equipment is on its way from the UK to India to help stop the tragic loss of life from the virus and we’ll continue to work closely with the Indian government during this difficult time. Pakistan के Opposition ने कही ये बात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मुश्किल दौर में हम भारत के लोगों के साथ एकजुटता के भाव से कोरोना से जंग में इस्तेमाल होने वाली कुछ खास सामग्रियां भेजने को तैयार हैं. इससे पहले, विपक्ष के नेताओं ने COVID-19 से लड़ रहे भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि दोनों देश एक दूसरे को नष्ट करने पर अरबों रुपए खर्च करने के बजाए अपने लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. — Boris Johnson (@BorisJohnson)
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.






